प्रदेश में एक और जेबीटी भर्ती मामला तूल पकड़ता जा रहा है…..साल 2009 में मौजूदा हुड्डा सरकार के दौरान हुई इस भर्ती पर घोटाले के बादल मंडराने लगे हैं। हरियाणा क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने जांच में पाया है कि सौ से ज्यादा ऐसे लोगों का चयन हुआ है दस्तखत या फिंगर प्रिंट मेल ही नहीं खा रहे हैं….हाथ आए इस मुद्दे को विपक्षी दलों ने भुनाना शुरु कर दिया है….इनेलो के बाद अब बीजेपी हजकां गठबंधन ने भी राज्यपाल को ज्ञापन सौंप मामले की जांच की मांग की है।