पानीपत में एक नाबालिग लड़की ने अपने पड़ोसी पर उसके साथ दुष्कर्म करने और उसके भाई का अपहरण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मदद से उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को कुछ बताने की सूरत में उसे और उसके भाई को जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन मामले ने तूल तब पकड़ा जब पीड़िता का भाई रहस्यमयी परिस्थिती में कहीं गुम हो गया। परिजनों का आरोप है कि आरोपी दीपक ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उनके बेटे का अपहरण किया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।