जींद में एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति जबरन उससे तलाक लेना चाहता है। इसी को लेकर वो उसे कोर्ट में लेकर भी आया लेकिन जब महिला ने तलाक देने से मना कर दिया तो पति अपनी पत्नि को वहीं छोड़कर फरार हो गया।  तो महिला करीब 6 घंटे तक वहीं बेहोशी की हालत में पड़ी रही लेकिन प्रशासन की ओर से कोई भी इसकी सुध लेने नहीं आया। जब मीडिया वहां पहुंचा तो पुलिस भी पहुंची। पुलिस का फिलहाल कहना है कि महिला से पूछताछ चल रही है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

By admin