पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय किशन कौल ने बृहस्पतिवार को पांच न्यायधीशों को पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रुप में शपथ दिलाई। शपथ लेने वाले अतिरिक्त न्यायाधीशों में अनीता चौधरी, महावीर सिंह, फतेह दीप सिंह, जसपाल सिंह और सुरेंद्र गुप्ता शामिल हैं। इस मौके पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के कई जस्टिस, वकील और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

By admin