अंबाला-दिल्ली नेशनल हाइवे नंबर-1 पर आज सुबह एक व्यापारी से बाइक सवार दो लुटेरों ने आठ लाख रुपए लूट लिए। दरअसल, व्यापारी जगमोहन जैन बैग में आठ लाख रुपए लेकर अपनी एक्टिवा मोटरसाइकिल से अंबाला छावनी की तरफ आ रहा था…तभी नेशनल हाइवे आठ पर दो अज्ञात लुटेरों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और उसका नोटों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।