पलवल गांव अहरवां से एक लडक़ी का अपहरण करने वाले 2 युवकों में 1 को पुलिस ने गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया है। युवती का अपहरण भंगूरी गांव के 2 युवकों ने कर लिया था। युवक और युवती को पुलिस ने दिल्ली से बरामद किया है। पुलिस लडक़ी का मैडीकल कराने के लिए अस्पताल लेकर गई है। पुलिस का कहना है कि लड़की के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि अहरवां गांव के एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 10 जून को वो परिवार को साथ सोया था। सुबह उठा तो उनकी बेटी लापता थी । उसने  आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को गांव भंगुरी निवासी रमेश व जीतू नामक दो युवक अपहरण कर ले गए। लडक़ी अपने साथ 20 हजार रूपए नकद, डेढ़ किलो चांदी, एक सोने की अंगूठी व कानों के टॉप्स  भी ले गई थी।

By admin