एवन तहलका की मुहिम का असर देखने को मिला है। उत्तराखंड बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार से अपील करते हुए हमने एक मुहिम चलाई थी। इस अपील को प्रदेश सरकार ने एवन तहलका के जरिये सुना है। प्रदेश सरकार ने एक हेल्पलाइन बनाई है। जिसका नंबर है 0172-2545938। इसके अलावा हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव पीके चौधरी ने उतराखंड सरकार से फोन पर बात करते हुए राहत सामग्री भेजने के लिए जगहों के पते मांगे हैं। और उतराखंड सरकार से लगातार सपंर्क में रहने की बात कही है। हरियाणा सरकार की ओर से एक टीम देहरादून में तैनात कर दी गई है जो प्रभावित क्षेत्रों में अलग – अलग स्थानों पर फंसे हरियाणा के लोगों की मदद करेगी। ये टीम लोगों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था करेगी। साथ में उत्तराखंड प्रशासन और बाढ़ में फंसे हरियाणा के लोगों के बीच कड़ी का काम करेगी। इस की टीम का नेतृत्व हरियाणा पशुपालन एवं डेयरी विभाग के प्रधान सचिव पी.के.दास करेंगे और राजस्व और पुलिस अधिकारियों भी इस टीम में शामिल होंगे।