चरखी दादरी में लोहारू रोड पर बने दो क्लीनिकों की अल्ट्रासाउंड मशीनों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया है। डिप्टी सिविल सर्जन की अगुआई में बनी टीम ने अल्ट्रासाउंड करवाने वाले मरीज़ों के रिकॉर्ड में खामियां पाए जाने पर ये क़दम उठाया है। आगे की कार्रवाई के लिए उच्च स्तरीय कमेटी को अस्पताल की रिर्पोट सौंपी जाएगी और कमेटी ही आगे अब कोई निर्णय लेगी।