समालखा के भोड़वाल माजरी रेलवे फाटक पर एक झोटा बुग्गी… ट्रेन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि बुग्गी के परखच्चे उड़ गए और ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बुग्गी में रखा मलबा भी ट्रैक के ऊपर से गुज़र रहे तारों पर जा गिरा और तार टूटने की वजह से रेल यातायात ठप हो गया। हालांकि, बुग्गी में बैठी महिला और झोटा दोनों बच गए। मामले की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तुरंत टूटे हुए तारों को जोड़ने का शुरू किया। रेलवे पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।