समालखा विधायक धर्म सिंह छौक्कर ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मतरौली, खोजकीपुर, बिलासपुर, हथवाला, राकसेड़ा, सिम्भलगढ़, घोड़ीवाला, बसाड़ा, आट्टा समेत दर्जनों गांवों का दौरा किया। यहां उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.. और बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा दिलाने की बात कही। साथ ही छौक्कर ने उल्हाने भरे लहजे में कहा कि सिंभलगढ़ गांव में हथवाला के पास बांध बनाए जाने के लिए साढ़े नौ करोड़ रुपये मंजूर किए थे… लेकिन पंचायतों मे जमीन नहीं देने की वजह से बांध नहीं बना.. और लोगों को ये दिन देखना पड़ा।