प्रदेश की जेलों में शुरू हुआ क़ैदियों की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। नया मामला भिवानी जेल का है… जहां एक विचाराधीन क़ैदी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। विचाराधीन क़ैदी राममेहर हमले के आरोप में जेल में बंद था और बीती रात वो अपने सैल में मृत पाया गया। घरवालों ने जेल प्रशासन और पुलिस को मौत का ज़िम्मेदार ठहराया है। घरवालों का कहना है कि जेल प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत से राममेहर की हत्या की गई है। घरवालों का ये भी आरोप है कि राममेहर की मौत रात को हुई थी और उन्हें दोपहर बाद ख़बर दी गई। उधर… पुलिस हार्ट अटैक को मौत की वजह बता रही है। विचाराधीन क़ैदी राममेहर की मौत कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

By admin