जगाधरी रेलवे स्टेशन पर एक लावारिस लड़का घूमता हुआ मिला। लड़के ने अपना नाम सन्नी बताया है जो फरादीबाद का रहना वाला है। लड़के के मुताबिक वो 19 जून को कपड़े खरीदने के लिए घर से निकला था और उसे नाना के घर पटना जाना था… लेकिन गलत ट्रेन पकड़ने की वजह से वो जगाधरी पहुंच गया… फिलहाल सन्नी को जिला बाल सरंक्षण समिति को सौंप दिया गया है। बाल संरक्षण समिति अधिकारी डा. रिचा बुद्धिराजा का कहना है कि जब तक लड़के के माता पिता उसे लेने नहीं आते वे बाल कुंज छछरौली में ही रहेगा।

By admin