प्रदेश में अब बाढ़ पर भी सियासत शुरु हो गई है….सियासतदान बाढ़ जैसी आपदा पर भी सियासी रोटियां सेक रहे हैं…बृहस्पतिवार को बीजेपी नेता कृश्नपाल गुर्जर ने फरीदाबाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर भी जमकर तीर छोड़े…उन्होंने यमुना बसी अवैध कालोनियों के का ठीकरा राज्य सरकार और प्रशासन पर फोड़ा तो प्रदेश के आपदा मंत्री ने इसे गलत करार देते हुए प्लाटों को बेचने और खरीदने वालों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

 

By admin