उत्तराखंड में श्रद्धालु अभी भी जहां तहां फंसे हुए हैं….मुश्किल रास्तों को आसान बनाने के लिए सेना लगी हुई है….वाबजूद उसके हजारों जानें अभी भी आफत में हैं…..हरियाणा से भी बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड गए थे जो कुदरत के कहर का शिकार हुए हैं और अभी भी राज्य के कई लोग मौत से जंग लड़ रहे हैं…..बाढ़ ने उत्तराखंड को बुरी तरह से तबाह किया है और उसके दर्द में अब हरियाणा भी उसे मरहम लगा रहा है….शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उत्तराखंड का दौरा किया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से मुलाकात की और उन्हें हरियाणा की ओर से हर मुमकिन मदद का भरोसा जताया. इतना ही नहीं हरियाणा ने वहां फंसे यात्रियों को निकालने के लिए अपना एक हेलिकॉप्टर भी दिया है . काबिलेगौर है कि अभी भी हरियाणा से उत्तराखंड गए श्रद्धालु सैंकड़ों की संख्या में वहां फंसे हैं।

By admin