मेवात पुलिस ऑवर लोडेड डंपरों के प्रति काफी गंभीर दिख रही है। और इसी अभियान के तहत पुलिस बड़ी संख्या में ऑवर लोडिंग डंपरों के चालान कर रही है। मेवात पुलिस ने पिछले पांच महिनों के दौरान तीन हजार से ज्यादा ऑवर लोडेड डंपरों के चालान कर दो करोड़ रुपए से भी ज्यादा का राजस्व इक्कठा किया है।ओवर लोडेड वाहनों से सड़क पर आमजन को तो परेशनी होती ही है। वहीं ये वाहन पुलिस के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं। लेकिन मेवात में पुलिस ने ऑवर लोडेड डंपरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस बड़ी संख्या में इन डंपरों के चालान कर रही है। आंकड़ों के अनुसार मेवात पुलिस ने पिछले पांच महिनों के दौरान 3 हजार 3 सौ 96 डंपरों का चालान किया है।  और तो और पुलिस ने डंपरों का चालान कर 2 करोड़ 14 लाख 29 हजार 709 रुपए का राजस्व भी इक्कठा किया है। मेवात में एक प्रैसवार्ता में एसपी सुखबीर सिंह ने बताया कि मेवात के सभी 7 थानों में ये अभियान चलाया जा रहा है।

By admin