थाइलैंड में हुई जूनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी प्रदीप कुमार के गांव कापड़ो पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. प्रदीप कुमार को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, गांव के दूसरे बच्चे भी प्रदीप कुमार से प्रेरित हो सके इसके लिए बाकायदा एक जूलुस निकाला गया. थाइलैंड में हुई जूनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप में कजाकिस्तान के पहलवान को हरा प्रदीप ने गोल्ड मेडल जीता था. काबिलेगौर है कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुई जूनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भी प्रदीप कुमार ने गोल्ड मेडल जीता था।