जेईई में नॉर्थ इंडिया की टॉपर पानीपत की जिले की रहने वाली सृष्टि ने आईआईटी जी एडवांस में भी सफसला हासिल की है। सृष्टि ने आईआईटी जी एडवांस में ऑल इंडिया में 483 रैंक हासिल करते हुए नार्थ इंडिया में लड़कियों की श्रेणी में टॉप किया है। सृष्टि आईएएस बनना चाहती है। और उसने जेईई में भी 314 रैंक हासिल कर टॉप किया था। वहीं बेटी की इस उपलब्धी पर परिजन भी खुश नजर आए।