प्रदेश में एक तरफ हजारों एकड़ फसल बाढ़ की भेंट चढ़ गई है तो दूसरी तरफ मानसून के समय पर ना आने की वजह से हजारों एकड़ जमीन बिजाई के लिए खाली पड़ी है। किसानों का कहना है कि बारिश ना होने की वजह से जो फसल उगाई गई है वो भी खराब हो रही है। किसानों का कहना है कि जमीन का पानी खारा है इसलिए खेती पूरी तरह से बारिश पर निर्भर है। साथ में किसानों ने कहा कि आने वाले दिनों में बारिश नहीं हुई तो सूखा पड़ जाएगा।