साइबर सिटी गुड़गांव की सुरक्षा को और ज्यादा चाकचौबंद करने के लिए शहर में स्वैट टीम यानि की स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक्स तैनात की जाएगी..। स्वैट टीम की तैनाती के लिए तैयारियां शुरु हो चुकी हैं, स्वैट टीम के गुड़गांव में तैनात होने के साथ ही गड़गांव प्रदेश का पहला ऐसा शहर बन जाएगा जिसकी सिक्युरिटी भी हाइटेक होगी। हरियाणा के हाइटेक सिटी गुड़गांव की सुरक्षा भी अब हाईटेक होने जा रही है…..इस हाइटेक सुरक्षा के लिए तैयारियां शुरु हो गईं हैं….सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही शहर में दो स्वैट टीम तैनात की जाएंगी। स्वैट टीम यानि की स्पेशल वेपन एंड टैक्टिक्स की तैनाती के साथ ही गुड़गांव प्रदेश का पहला जिला बन जाएगा जहां अमेरिका के लॉस एंजलिस की तर्ज पर अत्याधुनिक कमांडो टीम होगी. बीस – बीस के ग्रुप की दो टीमें तैयार की जाएंगी. भौंडसी के सीआरपीएफ में पच्चीस जवानों की फायरिंग ट्रेनिंग शुरु हो गई है. इसके बाद इन जवानों को राजस्थान के कमांडो ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर भेजा जाएगा. यहां ट्रेनिंग के बाद इन जवानों को एनएसजी मानेसर भेजा जाएगा. यहां भी उनकी कड़ी ट्रेनिंग होगी।