हांसी   के रामायण गांव के पास एक अज्ञात युवक का शव रेलवे ट्रेक पर मिला है।युवक के पास से एक मोबाइल फोन और पैनकार्ड बरामद किया गया है जिसकी बिनाह पर पुलिस आगे की कारवाही कर रही है।राजकीय रेलवे पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे हांसी के सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। मृतक की जेब से जो पैनकार्ड मिला है उसमें देवेन्द्र कुमार पुत्र सतबीरसिंह का नाम छपा है ।पुलिस का अनुमान है कि जो शव पाया गया है, वह देवेन्द्र का हो सकता है। पुलिस ने पैनकार्ड को मृतक की पहचान का आधार मानते हुए देवेन्द्र के परिजनों को शव की पहचान के लिए बुलाया है।

By admin