हिसार में नगर निगम की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाए जाने से नाराज दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे काले झंडे लगाकर विरोध जताया। इस विरोध में सभी सेक्टरों के लोगों ने भी साथ दिया और इस टैक्स को वापिस लेने की मांग की। दुकानदारों ने सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ साथ विपक्षी राजनीतिक दलों के व्यापारियों का साथ देने की भी घोषणा की है। वहीं नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्द्रजीत कुलडीया ने बताया कि ये टैक्स हाउस टैक्स के नाम से वसूला जाता था लेकिन अब इस टैक्स में थोडी सी बढोंतरी करके इसे प्रोपर्टी टैक्स के नाम से वसूला जाएगा।

By admin