घरौंडा के बाढ़ग्रस्त आधा दर्जन गांवों का सांसद अरविंद शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दौरा किया। सांसद ने बाढ़ से हुए नुकसान का जाएजा लिया। अरविंद शर्मा के दौरे की खबर मिलते ही सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे पर प्रशासन पर किसी भी तरह की कोई मदद नहीं करने का आरोप लगाया। गांववालों को गुस्से को देखते हुए सांसद ने उपायुक्त को ग्रामीणों की हर संभव मदद करने का निर्देश दिए… और तहसीलदार से बाढ़ग्रस्त जमीन का गिरादवरी करवाकर भेजने का आदेश दिया। जिससे किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा मिल सके।