गुहलाचीका अनाज मंडी का बहुचर्चित दस करोड़ रुपए का धान घोटाला फिर से सुर्खियां में हैं. अब इस घोटाले की गूंज मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा तक पहुंच गई है. खबरें ये भी हैं कि घोटाले में आरोपी आढ़ती मामले को दबाने की रणनीति तैयार करने लगे हैं.पूर्व विधायक दिल्लूराम बाजीगर ने तो भरोसा भी दे दिया है कि अगर आढ़ती घोटाले की रकम भर दें तो मुख्यमंत्री से कह कर मामला वापस ले लिया जाएगा.कानून के जानकारों की माने तो ये केस सीधे तौर पर धोखाधड़ी का है, और सरकार की ओर से केस वापस लेना, या आरोपी आढ़तियों को किसी भी तरह की राहत देना इतना आसान नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस तरह से आरोपियों को बचाने का काम किया जाएगा तो समाज में एक गलत संदेश जाएगा। वहीं इस मामले में गुहला डीएसपी टेकन राज शर्मा ने बताया की धान घोटाले की जांच की जा रही है, मामले में पांच आढतियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और बाकी की गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं. उन्होंने भी माना की गबन की राशि को आढ़ती भरने की बात कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी ने रिकवरी भरने की पहल नहीं की है।