रेवाड़ी के कुतुबपुर गांव में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती ने झज्जर के लायदा गांव निवासी विपिन के खिलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता के मुताबिक़ आरोपी विपिन शादी का झांसा देकर, एक साल तक यौन शोषण करता रहा। इसी बीच विपिन ने दूसरी लड़की से शादी कर ली। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर, कोर्ट में पेश किया… जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।