एक बैंक से पैसों को लूटकर, लोगों को घनचक्कर बनाने वाले इमरान हाशमी, इस बार फिल्म घनचक्कर में अपनी एक अलग ही लुक में दिखेंगे। जल्द रिलीज होने वाली अपनी फिल्म घनचक्कर की प्रमोशन के लिए पंचकूला पहुंचे इमरान हाशमी और अभिनेत्री विद्या बालन ने फिल्म की जमकर प्रमोशन की। स्टार कास्ट ने दर्शकों से इस फिल्म को एक बार जरूर देखने की भी अपील की। फिल्म घनचक्कर में, खुद घनचक्कर बनकर, लोगों को घनचक्कर बनाने वाले, फिल्म अभिनेता इमरान हाशमी, इस फिल्म के अंत तक दर्शकों को ये महसूस नहीं होने देते, कि आखिर बैंक लूटने के बाद, वो असलियत में भूलक्कड़ बन गए हैं, या फिर भूलने का केवल नाटक कर, अपने सहयोगियों को लूटे हुए पैसों की जानकारी नहीं देना चाहते। पंचकूला में अपनी फिल्म घनचक्कर की प्रमोशन के लिए पहुंचे, इमरान हाशमी ने मीडिया के समक्ष अपनी इस फिल्म के कुछ राज खोले। फिल्म घनचक्कर का सही मायनों में क्या अर्थ है, इस सवाल का जवाब देते हुए अभिनेता इमरान हाशमी ने कहा कि एक ऐसा शख्स जो न तो खुद कुछ करे और न ही किसी को कुछ करने दे। हर फिल्म में अपने मैच्योर अंदाज के लिए जानी जाने वाली, अभिनेत्री विद्या वालन इस फिल्म में पंजाबी कुड़ी का किरदार अदा कर रहीं हैं।