टोहाना में नगर परिषद् बिजली की चोरी कर रहा है। बिजली विभाग ना तो बिजली की चोरी पर कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही बकाया बिल भरने के लिए नगर परिषद अधिकारियों पर दबाव बना रहा है । ए वन तहलका की टीम को जब इसकी भनक पड़ी तो हम जा पहुंचे मामले की जमीनी हकीकत जानने के लिए…लापरवाही और सुस्ती की वजह से बिल नहीं भरने के बाद विभाग अब कुंडी कनैक्शन से अपना काम चला रहा है। पहले तो कनैक्शन से लाखों का चुना लगाया और अब कुंडी कनेक्शन से बिजली चोरी…जब बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता से बात की गई तो वो भी नगर परिषद् के अधिकारियों के सुर में सुर मिलाते नजर आए। उनका जवाब सुनकर हम खुद हैरान रह गए । दोनों अधिकारियों के जवाब गोलमोल से थे। बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता तो जवाब दे ही नहीं पा रहे थे। मामले की तह तक जाने के लिए ए वन तहलका की टीम नगर परिषद् के ईओ यानि एज्यूकेटिव ऑफिसर के पास पहुंची। लेकिन वो भी अपनी जिम्मवारी से बचते नजर आए।

By admin