पलवल के एक निजी अस्पताल में महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। और कुछ घंटे बाद उसके नवजात बच्चे की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पलवल के जनाचौली गांव का दारा सिंह अपनी पत्नी राजेश को चेकअप के लिए लाया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने डिलीवरी के लिए ऑपरेशन की बात कही। डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन किया और महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। नवजात बच्चे को इस अस्पताल के डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। और डिलीवरी के कुछ देर बाद ही महिला ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद परिजनों ने गुस्सा जाहिर करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इन्होनें सोहना रोड पर जाम भी लगा दिया। हंगामे की सूचना मिलने के बाद के बाद कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे थे। डीएसपी से उचित कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने जाम खोला था। वहीं अब नवजात बच्चे की भी मौत हो गई है।