सोनीपत में यमुना से आए उफान ने एक तरफ तो किसानों की फसल बर्बाद कर दीं तो वहीं दूसरी तरफ पानी की कमी फसलों की दुश्मन बन गई है।किसानों के हाथ से धान का सीजन तो निकला ही जा रहा है अब ज्वार की फसलों को भी कन्सुआ रोग लग गया है।  पानी इस बार मुसीबत ले कर आया है।कहीं किसान खुश हैं तो कहीं मायूस…सोनीपत के सिसाना गांव के किसानों की फसलें भी पानी की कमी से बर्बाद हो रही है। ज्वार का सीजन है लेकिन पानी की कमी से जवार की फसल को कंसुआ रोग हो गया है। किसानों का कहना है कि फसलों की टेल तक पानी नहीं पहुंचना इसकी सबसे बड़ी वजह है। फसलों की इस बर्बादी की शिकायत कई बार गाव के सरपंच अधिकारियो को कर चुके हैं लेकिन कोई ईनकी सुध नहीं लेता. गाव के सरपंच की माने तो नहर भी आधे महीने में एक बार आती है जिसका पानी भी उनको नसीब नहीं हो रहा । वहीं इस बारे में जब एसडीएम महेन्दर पाल से बात की गई तो उनका कहना है कि गांव में पानी की कमी नहीं है और जब पंद्रह दिन में नहर आती है तो पानी टेल तक पहुचता है

By admin