मंगलवार को साधु की पिटाई से घायल बच्चे ने आज एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसी को लेकर परिजनों ने बस स्टैंड पर जाम लगा दिया। हालांकि जाम खुलवा दिया गया है। दरअसल मंगलवार को एक साधु ने बच्चे की पिटाई कर दी थी। जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां आज उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।