होडल थाना पुलिस ने बनचारी गांव के नजदीक तलाशी के दौरान एक कंटेनर से बीयर की सात सौ चार पेटी बरामद की है। भारी मात्रा में बीयर की पेटियां फरीदाबाद से कानपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे नम्बर दो पर बनचारी गांव के नजदीक नाका लगाकर बीयर की सात सौ चार पेटी बरामद की। पुलिस ने मामले में कंटेनर के ड्राईवर और क्लीनर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके।