कोसली में बिजली निगम की जमीन की पैमाइश के दौरान, निगम के अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि अधिकारियों को बीच में ही कार्रवाई छोड़कर वापस लौटना पड़ा। वहीं बिजली निगम के अधिकारी कागजों के मुताबिक जमीन को निगम की बता रहे हैं। जेई ने बताया कि जल्द ही जमीन की पैमाइश करवाकर… अवैध कब्जों को हटवाया जाएगा। ज़मीन से कब्जे हटाने के लिए बिजली निगम… कमर कस चुका है… लेकिन दुकानदार हैं कि किसी भी क़ीमत पर कब्ज़ा छोड़ने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में ये विवाद और भी गहरा सकता है।