प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही महंगाई का झटका लगने वाला है। एक जुलाई के बाद बिजली उपभोक्ताओं को बढ़े हुए फ्यूल सरचार्ज के साथ बिल जमा कराना होगा। बढ़ी हुई दरों के साथ जुलाई से बिजली का बिल भेजा जाएगा। हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन यानि एचईआरसी के नए टैरिफ के मुताबिक़ अलग-अलग श्रेणी में प्रति यूनिट 28 से लेकर 38 पैसे तक बढ़ाए गए हैं. कमीशन के नए टैरिफ से अलग-अलग कैटेगरी में बिजली के रेट बढ़े हैं।