जींद पुलिस ने एक चोर गिरोह को पर्दाफ़ाश किया है। गिरोह के सदस्यों के पास से 315 बोर की पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, लोहे की राड और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस अधिक्षक के मुताबिक गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों ने जिले के अंदर 45 से ज़्यादा वारदातों में शामिल होने की बात कबूल की है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरी किए गए सामान की बरामदगी के लिए चोरों से पूछताछ कर रही है।

By admin