चौशाल गांव में दीवार ढहने से हादसे के शिकार हुए बच्चों के परिजनों को दस दस लाख रुपए बतौर मुआवजे की मांग कलायत से विधायक और इनेलो नेता रामपाल माजरा ने की है। शुक्रवार को माजरा ने चौशाल गांव में पीडित परिवार को ढांढस बंधाया. इस मौके पर उन्होंने राज्य सरकार से बतौर मुआवजा दस दस लाख रुपए की मांग की। रामपाल माजरा ने मौके पर प्रदेश की हुड्डा सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में सरकार की जिम्मेदारी है कि वो पीडित परिवार की मददगार बने।

By admin