पलवल में नूहं रोड़ पर स्कार्पियो कार ने एक मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों को पलवल के अस्पताल में लाया गया। जहां एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा महेशपुर गांव के राकेश और सुरेंद्र नाम के युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे कि बीच रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। जिसमें राकेश की मौत हो गई।  मामले की सूचना मिलने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस स्कॉर्पियो कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।

By admin