मारुति कर्मचारियों और सामाजिक संगठनों पर कैथल में 19 मई को हुए लाठीचार्ज और गिरफ्तारी को लेकर मारुति कर्मचारियों में काफी रोष है। इसके विरोध में मारुति कर्मचारियों ने आज सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर कैथल के जिला सचिवायल पर धरना दिया। गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी भी की। कर्मचारियों की मांग है की गिरफ्तार किए गए मारुति कर्मचारियों को जल्द रिहा किया जाए। आपको बता दे कि 19 मई को उद्योग मंत्री रणदीप सुरजेवाला के निवास पर कुछ मारुति कर्मचारियों ने उन्हें दोबारा नौकरी पर रखने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे…जिसके विरोध में पुलिस ने लाठी चार्ज और गिरफ्तारी की थी।