यमुनानगर में युवक की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। रघुनाथ पुरी के एक घर में फांसी लगाने वाले रमन के घरवालों ने उसकी प्रेमिका पर हत्या का आरोप लगाते हुए अस्पताल में ही जमकर हंगामा किया। परिवारवालों ने जाम लगा दिया और पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की। पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आपको बता दें कि मर्चेंट नेवी में ट्रेनिंग कर लौटे रमन नाम के युवक ने एक लड़की के घर जाकर फांसी लगा ली थी।