गुड़गांव पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये गैंग गुड़गांव, दिल्ली और राजस्थान में वाहन लूट की एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने इनके पास से दो देसी कटृटे और बिना नम्बर की एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें बिलासपुर के पास से लूट-पाट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया। फिलहाल इस गैंग के लगभग 9 लोग फरार बताए जा रहे हैं।