सोनीपत के सेक्टर पंद्रह के हूडा ग्राउंड में गौचराण भूमि से कब्जे छुड़वाने की मांग को लेकर अनशन पर चल रहे संत गोपाल दास से सोनीपत प्रशासन ने अनशन तोड़ने की अपील की है। वहीं संत गोपाल दास ने मीडिया के सामने पूरी बात रखने के बाद अनशन तोड़ने की बात कही है। साथ में उन्होनें प्रशासन को पारदर्शिता से काम करने की नसीहत दी है। संत गोपाल दास ने एवन तहलका का भी धन्यवाद किया है । इससे पहले प्रशासन ने इलाज का हवाला देकर संत गोपालदास को पीजीआई रोहतक भर्ती करा दिया था।