तोशाम के खानक गांव के लोगों ने गांव के ही एक शख्स पर जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए R O का पानी बेचने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में साफ पानी के लिए आर ओ लगाए गए थे। योजना के मुताबिक गांव के हर परिवार को 60 रुपए महीने के हिसाब से हर रोज़ 20 लीटर साफ पानी मिलना था। लेकिन गांव का ही रहने वाला कर्ण सिंह लोगों को RO का पानी नहीं लेने देता और सारा पानी दूसरी जगहों पर बेच देता है। उधर… एसडीओ ने ग्रामीणों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।