केन्द्रीय मंत्री और अंबाला से सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बारे में पार्टी हाईकमान जल्द फ़ैसला करेंगी। कुमारी सैलजा अंबाला में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। कुमारी सैलजा ने कहा कि बी के हरी प्रसाद की जगह शकील अहमद को हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है और डॉ. शकील ने हरियाणा के हालात का जायज़ा भी लिया है। लिहाजा वो और पार्टी हाईकमान मिलकर सभी खामियों को खत्म करेंगे। सैलजा की मानें तो नेताओं में चल रही फूट को खत्म करने के लिए शकील शकील को भी कोशिश करनी चाहिए…