प्रदेश के 2 जिले एनसीआर में शामिल होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खुशी जाहिर की है। हुड्डा का कहना है कि इससे इन जिलों में तेजी से विकास होगा। सोमवार को दिल्ली में हुई एनसीआर प्लानिंग बोर्ड की बैठक में भिवानी और महेंद्रगढ़ को एनसीआर में शामिल कर लिया है। जबकि जींद और करनाल को अगली बैठक में शामिल किये जाने के संकेत मिले हैं।