गुडगाँव के ओल्ड दिल्ली रोड पर हरियाणा रोडवेज की बस ने स्कूली बच्चों से भरे एक टेम्पो को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो छात्राएं घायल हो गयीं जबकि अन्य बच्चों को मामूली चोटे आई है। सभी घायलों को पास के ही अस्पताल में दाखिल कराया गया ,जहां से 13 बच्चों को प्राथमिक ईलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है। सभी बच्चे गुडगाँव के सेन्ट्रल स्कूल के हैं जो छुट्टी होने के बाद घर जा रहे थे। हरियाणा रोडवेज की बस गुडगाँव से रोहतक जा रही थी। इस घटना में बस के ड्राईवर को भी मामूली चोटे आई है। फिलहाल पुलिस मौके पर पंहुच कर आगे की जांच कर रही है।