पृथला के किसानों को मक्का की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला कृषि विभाग ने एक स्कीम चलाई है। इस स्कीम के तहत किसानों को मक्के का बीज, कीटनाशक दवाइयां किसानों को मुफ्त दी जा रही है। जिसकी वजह से किसानों का रूझान में मक्के की खेती की ओर बढ़ रहा है। मक्के की खेती को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग ने जिले में क्रॉप डाइवर्सिव बिजनेस स्कीम चलाई है। जिसके तहत किसानों को मक्के का बीज और कीटनाशक दवाइयां मुफ्त में दी जा रही है। स्कीम के पहले चरण में विभाग ने करीब दो सौ एकड़ का डेमो प्लांट किया है। जिला कृषि विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि इससे किसानों को बहुत फायदा है… मक्के की फसल से पशुओं को चारा भी खूब मिलता है। उधर.. किसान भी इस स्कीम का पूरा फायदा उठा रहे हैं… किसानों का कहना है कि कृषि विभाग की ओर उन्हें दो एकड़ में फसल की खेती के लिए बीज और कीटनाशक मिला था.. जिससे वो पैदावार तैयार कर चुके हैं… इसकी प्रति एकड़ की खेती में उनको करीब तीस से पैंतीस हजार रुपए का मुनाफा है। क्रॉप डाइवर्सिव बिजनेस स्कीम से प्रदेश सरकार को मक्के की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है.. इससे किसानों को तो फायदा है ही साथ ही पशुओं के चारे की व्यवस्था हो जाती है।