सोनीपत में बीसवांमील चौक के पास कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में हरियाणा पुलिस के एएसआई की मौत हो गई। पतला गांव निवासी वेदप्रकाश राजीव गांधी एजुकेशन सिटी की चौकी में तैनात था और ड्यूटी ख़त्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान बीसवांमील चौक के पास एक कार ने वेदप्रकाश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज़ थी कि वेदप्रकाश की मौक़े पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव घरवालों के हवाले कर दिया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी कार ड्राइवर को भी गिरफ़्तार कर लिया है।