इनेलो ने शनिवार को कैथल में मंहगाई , बढ़ते अपराध और क्षेत्रवाद को बढावा देने के विरोध में लघुसचिवालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अगुवाई इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने की ।इस मौके पर कलायत से इनेलो के विधायक रामपाल माजरा भी मौजूद रहे। इनेलो नेताओं ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने यहां के विधायक और लोकनिर्माण मंत्री रणदीप सुरजेवाला के दबाव में कई झूठे मामले दर्ज किए हुए है । इनेलो ने ऐसे मामले वापिस लेने की मांग की है। इसके साथ ही इनेलो नेता केन्द्र की कांग्रेस सरकार पर भी खूब पर भरसे।