सोनीपत में एक युवक की तेज़धार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक का शव मुरथल गांव के पास खेतों में पड़ा मिला। शव की शिनाख़्त सोनीपत के नांदनौर गांव के रहने वाले अनिल के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक़ सत्ताइस साल के अनिल की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है। परिजनों ने बताया अनिल शाम को मोटरसाइकिल लेकर घर से निकला था और सुबह उन्हें उसकी मौत की ख़बर मिली। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।