हरियाणा में बीस अगस्त से खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने जा रहा है। इसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने की। मुख्यमंत्री ने कहा की उनकी सरकार और कांग्रेस का मकसद गरीब लोगों को खाद्य सुरक्षा देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो सपना महात्मा गांधी और दूसरे स्वतंत्रता सेनानियो ने गरीबो के लिए देखा था उसे पूरा करने में यूपीए सरकार का यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। खाद्य सुरक्षा बिल को ऐतिहासिक बताते हुए श्री हुडडा ने कहा कि अभी तक हरियाणा में सस्ता अनाज का लाभ लेने वाले लाभार्थियो की संख्या 54 लाख 41 हजार थी जो इस योजना के बाद बढकर 1 करोड़ तीस लाख हो जाएगी।