मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा की प्रदेश में प्रोपटी टैक्स की वसूली पर रोक लगाते हुए इस संबध में एक सब-कमेटी गठित कर दी गई है ये कमेटी एक माह में अपने सुझाव सरकार को देगी। चंडीगढ में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि संपत्ति कर के मौजूदा फार्मूले से महसूस किया जा रहा है कि इससे लोगों पर बोझ पड़ा है। इस अवसर पर  हुडडा ने हरियाणा में कर्मिशयल तथा रेजीडेंसल प्रोपटी टैक्स की वसूली पर सरकार ने तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। इस संबध में उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला की अध्यक्षता में एक कैबिनेट सब-कमेटी भी गठित की गई हैं जिसमें विधायक सावित्री जिंदल, भारत भूषण बतरा के अलावा एक मेयर तथा एक उप मेयर को भी शामिल किया गया। प्रोपटी टैक्स को तर्कसंगत बनाने के लिए एक माह में यह सब-कमेटी अपने सुझाव देगी।

By admin