योग गुरु बाबा रामदेव बुधवार को रोहतक में युवा कार्यकर्ता सम्मलेन में शिरकत करने पहुंचे. बाबा रामदेव ने युवा कार्यकर्ता सम्मेलन में युवाओं पर जोर देते हुए उनसे राजनीति में बढ़ चढ़ हिस्सा लेने की अपील की। युवा कार्यकर्ता सम्मेलन मे रामदेव केंद्र सरकार पर जमकर बरसे, रामदेव ने कहा कि युवाओ की ओर मौजूदा सरकार कतई ध्यान नहीं है. अपने संबोधन में बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा।